Search
Close this search box.

ज्योति कलश यात्रा को लेकर गोष्ठी का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संवाददाता/किशनगंज

अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में रविवार को प्रखण्ड टेढ़ागाछ के सुहिया में ज्योति कलश यात्रा को लेकर जिला संयोजक के अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित किया गया । उक्त गोष्ठी में गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी सुदामा राय सहायक ट्रस्टी मिक़्क़ी साहा प्रखण्ड संयोजक व सक्रिय परिजन मौजूद रहे ।

जिला संयोजक ने कहा कि शांतिकुंज हरिद्वार में पंडित आचार्य श्रीराम शर्मा के हाथों प्रज्वलित किए गए अखंड दीप के 100 वर्ष पूर्ण होने एवं माता भगवती शर्मा तथा पंडित श्रीराम शर्मा के आध्यात्मिक जीवन का शताब्दी वर्ष होने के कारण शान्तिकुन्ज हरिद्वार से देश भर में ज्योति कलश यात्रा का शुभागमन गायत्री शक्तिपीठ तेघरिया धाम में होने जा रहा है। कलश यात्रा का उद्देश्य लोगों को आत्मनिर्माण से राष्ट्र निर्माण की ओर ले जाना है।

सहायक ट्रस्टी मिक़्क़ी साहा ने कहा कि बताया कि जिला समन्वय समिति के सदस्यों की टोली प्रत्येक ब्लॉक में गोष्ठियां संपन्न कर ज्योति कलश रथ यात्रा का भ्रमण रूटचार्ट उपलब्ध कराएंगी। सुरक्षा साहित्य सायं कालीन दीपयज्ञ समयदानियों को जिम्मेदारी आदि विषयों पर गहन मंथन कर जिम्मेदारी दी गई है । पूरी दिव्यता व भव्यता के साथ ज्योति कलश यात्रा निकाली जाएगी । मुख्य ट्रस्टी सुदामा राय ने बताया कि ज्योति कलश फरवरी के अंतिम सप्ताह में जिले में आ रहा है ।

यह जिलेवासियों के लिये सौभाग्य की बात है । घर घर अलख जगाया जाएगा । ओर इस अभियान में सभी परिजनों के सहयोग से ज्योति कलश यात्रा में जन जन की भागदारी हो । इस निमित जिले में कई कार्यक्रम आयोजित हो रहा है ।


इस अवसर पर जिला समिति के सदस्य पूरन लाल माझी मनोज कुमार सिन्हा रामवरन सिंह बागेश्वर सिंग जगदीश सिंह अनिरुद्ध साहा वेणी माधव सिंह तुलसी सिंह हरिमोहन सिंह सदानंद माझी सोनी देवी आशा देवी उषा कुमारी टेढ़ागाछ के सक्रिय परिजन मौजूद थे ।

Leave a comment

[the_ad id="71031"]

ज्योति कलश यात्रा को लेकर गोष्ठी का हुआ आयोजन

× How can I help you?