आग लगने से तीन घर जलकर हुआ राख,लाखो की संपत्ति का हुआ नुकसान, ग़ाछ पाड़ा पंचायत की घटना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रिपोर्ट : प्रतिनिधि

किशनगंज जिले के गाछ पड़ा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 9 में आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गया ।घटना रविवार देर रात की है ।आग लगी कि इस घटना में एक ऑटो ,आधा दर्जन मवेशी सहित अन्य कीमती सामन जलकर राख हो गया है। आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते सारा सामान जलकर राख हो गया ।

गृहस्वामी मो अफसर ने बताया कि देर रात लगभग एक बजे जब उनकी नींद खुली तो चारो तरफ आग ही आग देखा जिसके बाद शोर मचाने पर आस पास के ग्रामीण उठे और किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक पूरा सामान जलकर राख हो चुका था ।वही आग लगने की सूचना के बाद स्थानीय पंचायत समिति सदस्य आजाद आलम भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि आग से लगभग 6 से 7 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है और पीड़ित काफी गरीब परिवार से आते है इसलिए मुआवजा मिलना चाहिए।

आग लगने से तीन घर जलकर हुआ राख,लाखो की संपत्ति का हुआ नुकसान, ग़ाछ पाड़ा पंचायत की घटना