पूर्णिया:हल्ला करने से मना करने पर नशेड़ी युवक ने भीड़ पर चढ़ा दी गाड़ी, 5 लोगो की हुई मौत जबकि 9 घायल,परिजनों में मचा कोहराम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रिपोर्ट: प्रतिनिधि

बिहार के पूर्णिया जिले के धमदाहा थाना अंतर्गत ठोकवा मोड़ के समीप नशे में धुत्त युवक को हल्ला करने से मना करने पर नशेड़ी ने करीब डेढ़ दर्जन लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी। इस घटना में 5 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई, वही करीब 11 लोग घायल भी हो गए है। जिसमें 4 लोगों की स्थिती गंभीर बताई जा रही है।
मृतको में ज्योतिष ठाकुर (50 वर्ष) एवं रमेश मुनि की पत्नी संयुक्ता देवी (45 वर्ष), मनीषा कुमारी उम्र 13 वर्ष,अमरदीप कुमार 6 वर्ष, अखिलेश मुनि शामिल हैं।


घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ढोकवा मोड़ सामुदायिक भवन के पास कुछ लोग अलाव सेक रहे थे, वहीं कई लोग रास्ते मे खड़े होकर बातें कर रहे थे। इसी बीच गाँव का ही अरुण मुनि स्मेक के नशे गाड़ी लेकर पहुँचा और ग्रामीणों को सड़क किनारे बैठे होने पर उलझ गया। फिर गाड़ी से उतर कर हल्ला करने लगा। जिसे ग्रामीण बार बार समझा भी रहे थे और हल्ला करने से मना कर रहे थे। वही ग्रामीणों का डांट फटकार अरुण मुनि को नागवार गुजरा और सभी को धमकी देकर चला गया।

जिसके कुछ ही देर बाद पिकअप वाहन लेकर पहुँचा और सड़क पर खड़े सभी लोगो पर गाड़ी चढ़ा दी। गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि लोग 10-15 फिट हवा में उछल गए। वही गाड़ी के नीचे कई लोग फस गए जिसे काफी दूर तक घसीटते लेकर चला गया। वहीं घटना के बाद गाड़ी को पीछे पर फिर लोगो को कुचलने की कोशिश की। लेकिन ग्रामीणों ने ईट पत्थर बांस चलाने लगे, जिसके बाद नशेड़ी युवक फरार हो गया।
वहीं घटना के बाद बड़ी संख्या में घायलों को सड़कों पर तड़पता देख गांव में कोहराम मच गया।

ग्रामीणों ने सभी को उठाकर अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा में भर्ती कराया, जहाँ डॉक्टरो ने 2 को मृत घोषित कर दिया। वही अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर मनोज कुमार ने कई घायलों की स्थिती गंभीर देखते हुए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया। जहाँ इलाज के क्रम में 3 अन्य लोगों ने भी दम तोड़ दिया। सभी घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा हैं।

इधर घटना की सूचना पर धमदाहा पुलिस मौके पर पहुँच ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। जिसके बाद नशेड़ी युवक के संभावित ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही हैं। युवक गाड़ी सहित फरार है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि धमदाहा में कई जगह स्मेक की खुलेआम बिक्री होती है। स्मेक के नशे में इस क्षेत्र में अपराध बढ़ गया है।

पूर्णिया:हल्ला करने से मना करने पर नशेड़ी युवक ने भीड़ पर चढ़ा दी गाड़ी, 5 लोगो की हुई मौत जबकि 9 घायल,परिजनों में मचा कोहराम