बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत
बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के निगरानी मे संचालित बायसी – बहादुरगंज – दिघलबैंक स्टेट हाईवे 99 चौरीकरण सड़क परियोजना का कार्य जारी है।
जानकारी के अनुसार एलआरपी चौक बहादुरगंज से दिघलबैंक तक उक्त पथ चौड़ीकरण से जुड़ा कार्य मंथर गति से चलने पर जनवरी 2026 तक सम्पन्न होने वाला उक्त परियोजना तय समय सीमा के अंदर पूर्ण होने की चुनौती बन गई है।नगर पंचायत बहादुरगंज क्षेत्र अंतर्गत एलआरपी चौक से अस्पताल चौक तक निर्माणाधीन नाला निर्माण से जुड़ा कार्य अस्पताल चौक एवं बाजार समिति के सामने कुछ भाग मे निर्मित होने के बाद नाला निर्माण कार्य गति नहीं पकड़ने से राहगीर सहित अन्य लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
ज्ञात हो की अस्पताल चौक पर निर्माणाधीन नाला की ऊंचाई पुरानी सड़क से लगभग डेढ़ से दो फिट ऊँची करने से जुड़ी मामले मे स्थानीय दर्जनों दुकानदारों एवं आवासीय परिसर के स्वामियों द्वारा निर्माणाधीन नाला की ऊंचाई घटाने का गुहार लगाकर सुधार की पेशकश किया गया था।वहीँ इसी क्रम मे नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर निर्माणाधीन नाला की ऊंचाई का एक मापदंड तय किया गया था जहाँ उक्त सहमति के बाद भी निर्माणाधीन नाला निर्माण कार्य ठप पड़े रहने एवं सड़क चौड़ीकरण कार्य मंथर गति से जारी रहने से राहगीरों की परेशानी बढ़ गई है।
संबंध सूत्रों के अनुसार करोड़ो की लागत पर लगभग 67 किलोमीटर लंबी बायसी-बहादुरगंज-दिघलबैंक स्टेट हाईवे 99 सड़क चौड़ीकरण परियोजना पूर्ण होने का लाभ बेहतर सड़क कनेक्टिविटी के तौर पर बहादुरगंज, दिघलबैंक, कोचाधामन, अमौर एवं बायसी प्रखंड की बड़ी आबादी को हासिल होगा।वहीँ एलआरपी चौक बहादुरगंज से दिघलबैंक तक लगभग दो दर्जन छोटी बड़ी पुल -पुलिया के स्थान पर कई पुल -पुलिया से जुड़ा निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं हो पाया है।