Search
Close this search box.

बिहार को विकास के मामले में अग्रणी राज्य बनाएंगे: तेजस्वी यादव

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

महिलाओं, बेरोजगारों और किसानों के लिए कई योजनाओं की घोषणा

नीतीश कुमार पर तंज: ‘प्रगति यात्रा’ नहीं, ‘अलविदा यात्रा’

अररिया/प्रतिनिधि

विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को अररिया में एक प्रेस वार्ता के दौरान अपने सरकार बनने पर बिहार को विकास के मामले में देश का सबसे अव्‍वल राज्य बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने महागठबंधन की सरकार बनने के बाद कई अहम घोषणाएं कीं, जिनमें वृद्धा पेंशन में वृद्धि, महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता, मुफ्त बिजली, और रोजगार के अवसर देने की बात की।

तेजस्वी यादव का विजन: बिहार को देश का सबसे विकसित राज्य बनाना

तेजस्वी यादव ने कहा, “बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद हम इसे देश के सबसे विकसित राज्य के रूप में बदलने का हर संभव प्रयास करेंगे। हमारी सरकार बनने पर सबसे पहले हम वृद्धा पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये करेंगे और साथ ही सभी नागरिकों को सरकार की ओर से मुफ्त 200 यूनिट बिजली दी जाएगी। यह कदम बिहार के विकास को गति देगा और राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाएगा।”

उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक उत्थान के लिए काम करना है। इसके लिए हम ‘माई-बहिन मान योजना’ के तहत बिहार की सभी महिलाओं के खाते में प्रतिमाह 2500 रुपये भेजेंगे। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है, ताकि वे अपने परिवार की भलाई के लिए अपनी ज़रूरतें पूरी कर सकें।”

महिलाओं के लिए माई-बहिन मान योजना की घोषणा

तेजस्वी यादव ने विशेष रूप से महिलाओं के लिए अपनी योजनाओं को साझा करते हुए कहा, “हमारी सरकार बनने पर हम महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए माई-बहिन मान योजना शुरू करेंगे। इस योजना के तहत हर महिला को महीने में 2500 रुपये मिलेंगे। यह कदम महिलाओं की जिंदगी को बेहतर बनाने में मदद करेगा।”

केंद्र सरकार पर हमला: बिहार को नजरअंदाज किया जा रहा है

तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा, “केंद्र सरकार ने बिहार के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया है। बिहार के विकास के लिए जो भी कदम उठाए गए हैं, वे राज्य सरकार की ओर से उठाए गए हैं। केंद्र से राज्य को कभी भी उचित मदद नहीं मिली।” उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के लोग केंद्र की नीतियों से लगातार परेशान हैं और अब उन्हें बदलाव की आवश्यकता है।

नीतीश कुमार पर तंज: ‘प्रगति यात्रा’ नहीं, ‘अलविदा यात्रा’

तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला बोला और कहा कि उनकी ‘प्रगति यात्रा’ दरअसल एक विदाई यात्रा बन चुकी है। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार का समय अब समाप्त हो चुका है, वे अब राजनीति से संन्यास लेने के बारे में सोचें। इस बार उनका सत्ता से बाहर होना तय है।”

केंद्र की नीतियों पर तंज: लोकतंत्र और संविधान खतरे में

तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार लोकतंत्र और संविधान दोनों के लिए खतरे का कारण बन चुकी है। उन्होंने कहा, “आज देश में जाति और धर्म के नाम पर नफरत और भय का माहौल फैलाया जा रहा है। भाजपा सरकार आरएसएस के एजेंडे पर काम कर रही है। वे संविधान और लोकतंत्र से खेल रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान करना पूरी तरह से गलत है।”

कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम: जमीनी मुद्दों पर चर्चा

तेजस्वी यादव ने अररिया में राजद कार्यकर्ताओं से मिलकर ‘कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम’ आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से क्षेत्रीय समस्याओं, पार्टी के हित और कार्यकर्ताओं के सम्मान को लेकर बातचीत की। उन्होंने कहा, “इस कार्यक्रम का उद्देश्य जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं से संपर्क करना और उनकी समस्याओं को समझना है। मैं यह चाहता हूं कि हर कार्यकर्ता को पार्टी में सम्मान मिले और उनकी मेहनत का सही मूल्यांकन हो।”

कार्यक्रम में  राजद के प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, राज्यसभा सांसद संजय यादव, विधायक शाहनवाज आलम, राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष मधु मंजिली, पूर्व विधायक अनिल यादव, राजद जिला अध्यक्ष मनीष यादव, प्रदेश महासचिव अरुण यादव, मंडल अविनाश आनंद, मेदनी कृष्ण उर्फ टीपू यादव, युवा अध्यक्ष बसीर उद्दीन, नरपतगंज प्रखंड प्रमुख मनोज यादव, जिला राजद एससी एसटी के अध्यक्ष बाल कृष्ण राज चौधरी, पलासी प्रखंड प्रमुख सदानंद यादव, ई. आयुष अग्रवाल, कमरुज्जमा, चंदन सिंह, सरवर आलम, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शत्रुघ्न मंडल, प्रो. क्रांति कुंवर, राकेश विश्वास, प्रखंड राजद अध्यक्ष मो. नसीम, सिकटी अध्यक्ष विकास यादव सहित सैकड़ों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a comment

बिहार को विकास के मामले में अग्रणी राज्य बनाएंगे: तेजस्वी यादव

× How can I help you?