Search
Close this search box.

बस ने चार चक्का वाहन को मारी टक्कर,बाल बाल बचे वाहन सवार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत

बहादुरगंज अररिया मुख्य मार्ग एनएच 327 ई पर मुस्लिम चौक के समीप तेज रफ्तार बस ने एक चार चक्का वाहन को टक्कर मार दिया। जिसमे चार चक्का सवार तीनो लोग एक बड़ी घटना का शिकार होते होते बच गए। घटना की सुचना मिलते ही बहादुरगंज थाना की गस्ती दल मौक़े पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त बस एवं चार चक्का वाहन को जब्त कर अग्रतर कार्यवाही मे जुट गयी है।


घटना के संदर्भ मे जानकारी देते हुए स्थानीय प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया की घटना मुस्लिम चौक के समीप घटित हुई। जब एलआरपी चौक के रास्ते कटिहार जा रही बस गलत दिशा का उपयोग कर महादेवदिघी चौक के तरफ जा रही थी , तभी अररिया की ओर से आ रही एक चार चक्का क्रेटा कार को बस ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी। जहाँ इस घटना मे चार चक्का वाहन के अगले हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा है।

Leave a comment

बस ने चार चक्का वाहन को मारी टक्कर,बाल बाल बचे वाहन सवार

× How can I help you?