बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत
शुक्रवार को स्थानीय विधायक अंजार नईमी ने विधानसभा अंतर्गत फुलबाड़ी गांव में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास समारोहपूर्वक किया। मुख्य मंत्री ग्रामीण संपर्क पथ योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क फुलबाडी से नया हाट बस्ती तक पीसीसी सड़क निर्माण का शिलान्यास किया। सड़क का निर्माण कुल एक करोड़ सात लाख से किया जायेगा।

शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक श्री नईमी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले तक सभी आवश्यक कार्यों को पूरा करने की योजना निर्धारित है जिसे बारी बारी से पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क काफी जर्जर स्थिति में था जहां लोगो को आवाजाही में काफी दिक्कत हो रही थी।
जिसका निर्माण बेहद जरूरी था। उधर शिलान्यास सभा स्थल पर पहुंचते ही स्थानीय लोगों ने विधायक श्री नईमी का जोरदार तरीके से स्वागत किया। लोगों ने स्वागत में फूल मालाओं से लाद दिया। शिलान्यास समारोह में जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम, पंचायत के मुखिया मिसकात आलम, समिति सदस्य प्रतिनिधि हैदर आलम, मुजफ्फर आलम सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।