अस्पताल छोड़ भागे कर्मी और डॉक्टर। सिविल सर्जन के समझाने पर शांत हुआ मामला
रिपोर्ट–राजीव कुमार
निर्मली अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की इंजेक्शन लगाने के बाद मौत हो जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
महिला की मौत के बाद मृतका के परिजनों ने अस्पताल में जमकर बबाल काटा है। परिजनों के आक्रोश को देखते हुए अस्पताल से कर्मी और डॉक्टर कुछ देर के लिए मौके से अस्पताल छोड़कर भाग निकले।
हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही निर्मली पुलिस अस्पताल पहुंची और परिजनों को समझाने बुझाने में जुट गए। इधर जानकारी मिलते ही सिविल सर्जन डॉ ललन ठाकुर भी अस्पताल पहुंचे और परिजनों को जांच के बाद कारवाई का आश्वासन दिया ।जिसके बाद मामला हुआ ।
बताया जा रहा है कि नदी थाना क्षेत्र के ललमनिया वार्ड 12 निवासी बिजल साह की 60 वर्षीय पत्नी रजिया देवी को कमर दर्द की शिकायत पर उसे अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में भर्ती कराया गया।परिजनों का आरोप है कि मरीज को देखने के बाद अस्पताल में बुजुर्ग महिला को एक सुई लगाया गया। जिसके कुछ ही देर बाद बुजुर्ग महिला 60 वर्षीय रजिया देवी की मौत हो गयी।
घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल में जमकर हंगामा किया। जिसके बाद अस्पताल में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया और अस्पताल के कर्मी और डॉक्टर कुछ देर के लिए अस्पताल छोड़कर भाग निकले।सिविल सर्जन डॉ ललन ठाकुर ने बताया कि बुजुर्ग महिला को कौन सा इंजेक्शन किसके द्वारा लगाया गया इसकी जांच की जा रही है। रिएक्शन था या और किसी वजह से महिला की मौत हुई है इसकी भी जांच की जा रही है।