पुलिस पर ग्रामीणों ने लगाया साजिश रचने का आरोप
रिपोर्ट–राजीव कुमार
सुपौल के बीना गांव में मुखिया पति की गिरफ्तारी से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया और जगह-जगह आगजनी की। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने मुखिया पति को फर्जी मुकदमे में फंसाकर गिरफ्तार किया है,
और सदर थाना अध्यक्ष पर इस गिरफ्तारी में साजिश रचने का आरोप लगाया जा रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि जब तक मुखिया पति को बाइज्जत रिहा नहीं किया जाता, तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
गुस्साए ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर पुलिस प्रशासन ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो वे आमरण अनशन पर भी जा सकते हैं।
ग्रामीणों ने जिले के एसपी से इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है।






























