कांग्रेस – राजद ने मुसलमानो के बच्चो को पढ़ाया होता तो आज नही बनती भाजपा की सरकार :प्रशांत किशोर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

आरएसएस जैसे मजबूत संगठन के कारण होती है भाजपा की जीत

किशनगंज /बहादुरगंज /निसार अहमद

जन सूराज कार्यक्रम के तहत प्रशांत किशोर सोमवार को बहादुरगंज पहुंचे जहा उन्होंने कॉलेज मैदान में संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की जब सच्चर कमेटी की रिपोर्ट आई तो उसमे कहा गया की मुसलमानो की स्थिति दलितों से भी खराब है ,उस समय भाजपा या मोदी की सरकार नही थी कांग्रेस और लालू यादव की सरकार थी जिसे मुस्लिम समुदाय ने अपने वोट से बनाया था ।

उन्होंने कहा की कांग्रेस और लालू यादव ने आप के बच्चो को पढ़ाया होता तो कोई मोदी भाजपा की सरकार बनती ही नही। प्रशांत किशोर ने आगे कहा की आपने अपने रहनुमाओ को चुनने में गलती की है इसी कारण आज भी पिछड़े हुए है।उन्होंने कहा की बिहार में मुसलमानो की 18% आबादी है और इसके हिसाब से 40 विधायक होना चाहिए लेकिन सिर्फ 19 विधायक है ।उन्होंने कहा की मुसलमानो को टिकट नहीं दिया गया इस वजह से मात्र 19 विधायक है ।

उन्होंने कहा की लोग कहते है की कांग्रेस और राजद के अलावा कोई विकल्प नहीं है इसी लिए वो विकल्प देने पहुंचे है जब दो अक्टूबर को पार्टी का गठन होगा तब प्रशांत किशोर नेता नही बनेगा बल्कि जिसे सब लोग पसंद करेंगे उन्हे पार्टी का नेता बनाया जायेगा।वही उन्होंने कहा की नरेंद्र मोदी इसलिए चुनाव जीतते है क्योंकि उनके पीछे आरएसएस जैसे मजबूत संगठन का हाथ है। इस मौके पर वशीकुर रहमान,इमरान आलम,सौकत आलम, प्रो मुसब्बिर आलम, डॉ विजय कुमार,मंजर आलम ,असगर आलम,शकील आलम,मो शफीक सहित अन्य लोग मौजूद थे।

कांग्रेस – राजद ने मुसलमानो के बच्चो को पढ़ाया होता तो आज नही बनती भाजपा की सरकार :प्रशांत किशोर