टेढ़ागाछ/किशनगज।मनोज कुमार
टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रमुख कार्यालय में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि तौसिफ आलम की अध्यक्षता में विकास कार्य को लेकर एक बैठक आयोजित हुई।जिसमें आमजनों की समस्या व नदी से कटाव को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान सभी पंचायतों से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की चर्चा की गई। बैठक में 15वीं वित्तीय की योजना वर्ष 2024- 25 तथा अष्टम वित्तीय की योजनाओं पर चर्चा कर योजनाओं का चयन किया गया ।
जो कि टेढ़ागाछ प्रखंड के विभिन्न समिति क्षेत्र संख्याओं तथा विभिन्न पंचायत से ली गई है। जिसमें टाइड अन टाइड ड्रिंकिंग, वॉटर सैनिटाइजेशन इत्यादि के योजनाओं को लिया गया।बैठक में विभिन्न पंचायत से पंचायत समिति सदस्य भाग लिया। इस बैठक में प्रमुख प्रतिनिधि तौसीफ आलम, पंचायत समिति सदस्य सोनावती देवी, आयशा परवीन, मोहम्मद इस्माइल, परवेज आलम, मोहम्मद जावेद आलम, शाहिद आलम, पारो देवी, मसीहा परवीन, मंजर आलम, हुमायूं आलम इत्यादि पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे।