किशनगंज /प्रतिनिधि
बिहार के आजमीन ए हज का पहला जत्था शुक्रवार को हज टर्मिनल कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचा। जहां पर बिहार राज्य हज कमिटी के चैयरमेन अब्दुल हक , पूर्व विधायक कोचाधामन सह सदस्य बिहार राज्य हज कमिटी मुजाहिद आलम,डा मुफ्ती अमजद रेजा सदस्य बिहार राज्य हज कमिटी, सीईओं बिहार राज्य हज कमिटी राशिद हुसैन, बंगाल हज कमिटी के प्रतिनिधि एवं बिहार राज्य हज कमिटी के अधिकारियो ने सभी का इस्तकबाल किया।
मुजाहिद आलम ने बताया की शुक्रवार को कुल 326 आजमीन ए हज कोलकाता पहुंचे हैं।वही 02 जुलाई तक रोजाना बिहार के हाजियों का आगमन कोलकाता में होता रहेगा इसके बाद 09 जुलाई से गया एयरपोर्ट पर हज यात्रियों का आगमन होगा ।
उन्होंने बताया की इस बार बिहार से कुल 3820 लोग हज यात्रा पर गए थे। जिसमे 07 लोगो का इंतकाल हो गया। उन्होंने बताया की दो की मौत हर्ट अटैक से,दो की मौत लिफ्ट हादसे में एंव तीन की मौत हीट वेब से हुई है। श्री आलम ने बताया की बिहार राज्य हज कमिटी के तरफ से यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम किए गए है ताकि किसी को परेशानी नहीं हो