Search
Close this search box.

किशनगंज : टेढ़ागाछ स्थित कनकई नदी के किनारे से अज्ञात शव बरामद,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत कनकई नदी में शुक्रवार को दोपहर के समय नदी में शव मिलने से पूरे आसपास के क्षेत्रों में हलचल मच गई। टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष इजहार आलम ने बताया कि अज्ञात शव डाकपोखर पंचायत स्थित बलवाडांगी से होकर गुजरने वाली कनकई नदी से प्राप्त हुआ है। जिसे कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है।

विगत दिनों इस जगह से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर नदी में नहाने के क्रम में अरबाज आलम नामक युवक के तेज धारा में बहने की खबर प्रकाश में आयी थी। प्रशासन के अथक प्रयासों के बावजूद भी अबतक अरबाज आलम का पता नहीं चल पाया।अज्ञात शव की खबर सुनकर देखने वालों की भी लग गयी।लेकिन शव का शिनाख्त नहीं हो पाया।

डाकपोखर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार यादव ने बताया कि अरबाज आलम जहाँ नहाने गया था।जहाँ से बनके लापता होने की खबर है।उसके घटनास्थल से कुछ दूरी पर उत्तर की दिशा में अज्ञात शव मिला है।

जिसके बाद इसकी सूचना पर पुलिस प्रशासन दल बल के साथ पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजी है। वहीं अपर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति का शव बलवाडांगी डूबाटोली के पास कनकई नदी के उत्तरी किनारे पर मिला है। मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष है जो एक ब्लु कलर का हाफ पेंट पहना हुआ है।शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है।शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेजा गया।

किशनगंज : टेढ़ागाछ स्थित कनकई नदी के किनारे से अज्ञात शव बरामद,जांच में जुटी पुलिस

× How can I help you?