Search
Close this search box.

अररिया पुलिस की साईबर अपराध पर बड़ी कार्रवाई:पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, नकदी सहित अन्य सामान बरामद 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रिपोर्ट : अरुण कुमार 

अररिया पुलिस को साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल हुई है ।पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार अपराधी आधार कार्ड एवं आंख का रेटिना का फोटो खींचकर हेरा-फेरी करके एक ही व्यक्ति के नाम पर अनेकों मोबाईल सीम कार्ड एक्टिभेट कर साईबर फ्रॉड करते थे।

एसपी अमित रंजन ने बताया की गुप्त सुचना प्राप्त हुआ कि जोगबनी थानांतर्गत ग्राम ईन्द्रानगर टिकुलिया बस्ती में अवैध रूप से अन्य किसी व्यक्ति का आधार कार्ड एवं आख का रेटिना का फोटो खीचकर हेरा-फेरी करके एक ही व्यक्ति के नाम पर अनेकों मोबाईल सीम कार्ड एक्टिभेट कर नेपाल में बेचा जाता है, जिसका दुरूपयोग कर साईबर फ्रॉड का कारोबार किया जाता ।

जिसके बाद छापेमारी कर तीनो को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मो समी अंसारी ,सुसान बासकोटा,हिमाल कुमार राई के रूप में हुई है ।गिरफ्तार दो आरोपी नेपाल के रहने वाले है ।

इनके पास से पुलिस ने  50,300/- भारतीय रुपया, 8,500/- नेपाली रूपया, 02 आई०फोन, 09 मोबाईल फोन, 02 लैपटॉप, एवं 55 एक्टिवेटेड सीम कार्ड एवं 59 अनएक्टीभेटेड सीम कार्ड कुल-114 सीम कार्ड बरामद किया है ।गिरफ्तार साइबर अपराधियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है।

अररिया पुलिस की साईबर अपराध पर बड़ी कार्रवाई:पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, नकदी सहित अन्य सामान बरामद 

× How can I help you?