मॉब लिंचिग का शिकार होते होते बची टाउन थाना पुलिस
पुलिस ने आत्म रक्षा में किया दो राउंड फायरिंग
बंगाल में इससे पहले हुई थी किशनगंज के तत्कालीन सदर थाना अध्यक्ष अश्विनी कुमार की हत्या
किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला मुख्यालय से सटे बिहार बंगाल सीमा के निकट स्थित बंगाल के रामपुर विलायतीबाडी में पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई ।मिली जानकारी के अनुसार पुलिस सदर थाना में दर्ज मक्का लूट मामले के आरोपित नूर आलम को पकड़ने गई थी ।जहा आरोपी के समर्थकों ने पुलिस पर हमला कर दिया. हमले में किशनगंज पुलिस को आत्मरक्षार्थहवाई फायरिंग करना पड़ा. ग्रामीणों के हमले के बाद किशनगंज पुलिस की टीम किसी तरह वहाँ से बचकर निकली.टाउन थाना पुलिस मॉब लांचिंग का शिकार होते होते बच गई ।पुलिस के मुताबिक नूर आलम को जिले के दौला पंचायत ईदगाह में गिरफ्तार किया गया था लेकिन उसके परिजनों और ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे जो की बंगाल में पड़ता है वहा पहुंच कर पुलिस टीम पर हमला कर दिया और आरोपी को छुड़ाने की कोशिश करने लगे ।यही नहीं भीड़ के द्वारा पुलिस का पिस्टल छीनने का प्रयास किया गया।
हमले में घायल पुलिस कर्मियों का सदर हॉस्पिटल में इलाज कराया जा रहा है.दरअसल 15 मई को सदर थानान्तर्गत गाछपाड़ा के पास ड्राइवर को अगवा कर मक्का लदे ट्रैक्टर की लूट हुई थी. सदर थाना में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी थी. शुक्रवार को पुलिस टीम मामले में आरोपित नूर आलम का पीछा करते हुए दौला पंचायत के पास पहुंची. टीम ने मौके से एक आरोपित को हिरासत में ले लिया. लेकिन तभी आरोपित के समर्थकों ने आरोपित को छुड़ाने के लिए पुलिस टीम पर हमला कर दिया और पुलिस के वाहन पर पथराव भी करने लगें. पथराव में किशनगंज थाना की टीम घायल हो गई। घायलों में सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार,प्रोबेसनर अवर निरीक्षक अंकित कुमार,तकनीकी सेल के इरफान शामिल है ।वही पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया ।पुलिस द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया की असमाजिक तत्वों के द्वारा पुलिस टीम पर पथराव के साथ साथ फायरिंग भी की गई।
दालखोला एसडीपीओ रतींद्र नाथ विश्वास ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा की किशनगंज पुलिस ने हमें कोई सूचना नहीं दिया था.जबकि किशनगंज एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि मक्का लूट कांड के आरोपी को छुड़ाने के लिए पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला किया. हमले में पांच पुलिसकर्मी घायल हुए है. वहीं स्थानीय एक ग्रामीण ने बताया की पुलिस की गोली से दो ग्रामीण घायल हो गए है जिनका इलाज चाकुलिया में चल रहा है। किशनगंज एसपी सागर कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की आरोपी को पुलिस टीम गिरफ्तार करने गई थी जहां टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया ।उन्होंने बताया की मामले की जांच की जा रही है ।जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया की असमाजिक तत्वों द्वारा किए गए पथराव में पांच पुलिस अधिकारी घायल हुए है। घटना की जांच के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया गया है ।