Search
Close this search box.

किशनगंज:जीबीएम स्कूल में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

बुद्ध जयंती के अवसर पर बुद्ध नगर स्थित जीबीएम स्कूल में जिला शतरंज संघ एवं चेस क्रॉप्स के तत्वावधान में संपन्न कराए गए निःशुल्क शतरंज प्रतियोगिता के शीर्ष के 54 विजेता सहित सभी 400 प्रतिभागियों को शुक्रवार के दिन विद्यालय द्वारा मेडल तथा प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।

संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के सीईओ कमल कर्मकार ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले आफिया परवीन, पीयूष कुमार, इफरा रजी, आयुष कुमार, आशी कुमारी, रंजन राय, आरोही दिनकर,शाद रजा, काव्या कुमारी, आयुष दास, खुशी कुमारी, प्रियांशु राय, निकिता दास, कुणाल दास, पाली पार्थ, आदित्या सिंह एवं सुमन कुमारी प्रमाण-पत्र के साथ पुरस्कृत किए गए।

वहीं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागीगण यथा अयांश सिंह, सानिया, आदर्श राय, पीहू सिंह, लोकेश गुप्ता, तहरीन फातिमा, मानव साहा, प्रीति, रूपम सिंह, अनन्या कुमारी, अधिनाथ शैजू, अनम, चंदन कर्मकार, प्रियांशु दास, पीयूष कुमार एवं निशा कुमारी भी पुरस्कृत हुए।

शेष प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। मौके पर विद्यालय के प्रबंधक अतुल रौशन, संघ के महासचिव शंकर नारायण दत्ता, संयुक्त सचिव रोहन कुमार, विद्यालय की इप्शिता राय, ईशा गुरुदत्त एवं अन्य उपस्थित थे।

किशनगंज:जीबीएम स्कूल में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

× How can I help you?