टेढ़ागाछ/किशनगंज। मनोज कुमार
टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत मटियारी पंचायत स्थित नया टोला खर्रा से टेढ़ागाछ पुलिस द्वारा 18 लीटर शराब जब्त की गई। अपर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि बुधवार को संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर उनके द्वारा अन्य सिपाहियों के साथ मिलकर जब आरोपी के घर पर छापा मारा गया तो चौकी के नीचे एक उजला बोरा प्राप्त हुआ।
जिसमें 30 बोतल फाइटर प्रीमियम , 60 बोतल डीलक्स ब्लेएंड शराब की कुल मात्रा 18 लीटर बरामद की गई। पुलिस को आता देख अभियुक्त घर से फरार हो गया।
थानाध्यक्ष धनजी कुमार ने बताया कि आरोपी पूर्व में भी शराब रखने एवं बिक्री के मामले में आरोपित किया जा चुका है। साथ ही थानाध्यक्ष ने बताया कि बिहार में शराब का भंडारण एवं क्रय – विक्रय करना एक संज्ञेय अपराध है। आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।