कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
प्रखंड के हाईस्कूल धनपुरा में अचानक एक छात्रा बेहोश हो कर गिर गई। जिससे विद्यालय में अफरातफरी मच गया।
विद्यालय के शिक्षकों ने आनन-फानन में चिकित्सक को बुलाकर छात्रा का उपचार कर उसे उसके घर बाभनगांव भेज दिया।
इस संदर्भ में विद्यालय के एक शिक्षक ने बताया कि
छात्रा नेहा प्रवीन वर्ग नवम की छात्रा है। प्रार्थाना करते समय ही बेहोश हो कर जमीन पर गिर पड़ी।
तुरंत चिकित्सक को बुलाकर छात्रा का उपचार कराया गया बाद में उसे स्वजन को बुलाकर घर भेज दिया गया।
इस बाबत होश में आने के बाद छात्रा नेहा प्रवीन ने बताई की वह सुबह भूखे पेट स्कूल आ गई थी प्रार्थना करते समय सिर चकराने लगा और वह बेहोश होकर गिर गई।
विद्यालय का संचालन सुबह छह बजे से होने के कारण घर से बगैर नाश्ता किए विद्यालय आना पड़ता है।

























