Search
Close this search box.

बिहार के अररिया में थाना हाजत में जीजा साली ने की फांसी लगाकर आत्महत्या,नाराज ग्रामीणों ने थाना में लगाया आग,एसडीपीओ सहित कई पुलिस कर्मी घायल 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पुर्णिया रेंज के डीआईजी विकास कुमार जांच हेतु पहुंचे अररिया

चार से पांच राउंड पुलिस के द्वारा की गई फायरिंग

अररिया /अरुण कुमार

थाना हाजत में एक जीजा साली के द्वारा आत्महत्या कर लेने के बाद नाराज लोगो ने जमकर बवाल किया है ।मालूम हो की अररिया जिले के ताराबाड़ी थाना के हाजत में प्रेमी जीजा साली ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया ।मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिक लड़की से शादी रचाने के मामले में पुलिस ने नाबालिक व उनके जीजा को थाना लाया था ।घटना गुरुवार देर रात की है जहा दोनो ने हाजत में ही आत्महत्या कर लिया ।

सूचना मिलते ही क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग ताराबाड़ी थाना पहुंचकर पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे । इस दौरान भीड़ इतना आक्रोसित हो गई की थाना को आग के हवाले कर दिया साथ ही पुलिस कर्मियों पर हमला बोल दिया ।मिली जानकारी के मुताबिक इस हमले में एसडीपीओ रामपुकर सिंह सहित कई पुलिस कर्मी घायल हुए है ।

पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया है ।पुलिस मामले को शांत करवाने में जुटी हुई है । जानकारी मुताबिक दो दिन पूर्व ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के किस्मत खवासपुर पंचायत के वार्ड संख्या पांच अंतर्गत गोढ़ी टोला निवासी मंटू सिंह की नाबालिक पुत्री सोनी कुमारी काल्पनिक नाम को उनका जीजा ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के ही तरोना गांव निवासी रमानंद सिंह के पुत्र मिट्ठू सिंह शादी कर पत्नी की तरह घर में रख रहा था।

नाबालिक मृतिका  व उनके प्रेमी जीजा को पुलिस गुरुवार दोपहर तरोना गांव से गिरफ्तार कर थाना लाई थी। जबकि प्रेमी मिट्ठू की पहली शादी मृतिका की बड़ी बहन मुस्कान देवी से डेढ़ वर्ष पूर्व हुआ था।फिलहाल पुलिस अधिकारी मामले को शांत करने में जुटे हुए है ।घायल पुलिस कर्मियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

हंगामे की सूचना के बाद डीआईजी विकास कुमार पूर्णिया रेंज मौके पर पहुंचे और स्थिति का उन्होंने जायजा लिया ।पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा की आत्म रक्षा हेतु चार से पांच राउंड फायरिंग की गई है । उन्होंने बताया की स्थिति नियंत्रण में है और कुछ लोगो को हिरासत में लिया गया है ।डीआईजी ने कहा की मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है और जांच के बाद जरूरी कारवाई की जायेगी ।

बिहार के अररिया में थाना हाजत में जीजा साली ने की फांसी लगाकर आत्महत्या,नाराज ग्रामीणों ने थाना में लगाया आग,एसडीपीओ सहित कई पुलिस कर्मी घायल 

× How can I help you?