किशनगंज /अब्दुल करीम
किशनगंज में ईद की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है।।
घटना कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत किशनगंज बहादुरगंज मुख्य सड़क पर डे मार्केट के निकट की है।जहा दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि महिला गंभीर रूप से घायल है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दिया जिसमे बाइक सवार पति की मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है।
मृतक बाइक सवार की पहचान मो ताहिर आलम निवासी पदमपुर के रूप में हुई है ।प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक बाइक सवार पति पत्नी किशनगंज से अपने घर जा रहे थे उसी दौरान डे मार्केट के निकट ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया। वही स्थानीय लोगो के द्वारा घायलों को सदर अस्पताल लाया गया जहा चिकित्सकों ने ताहिर आलम को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया है।बताया जाता है की शिक्षिका नोलिस बेगम चुनाव प्रशिक्षण के बाद पति के साथ घर लौट रही थी।
घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ गौतम कुमार और एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी सदर अस्पताल पहुंचे और घटना के संबंध में अधिकारियों के द्वारा जानकारी ली गई ।पुलिस के द्वारा मृतक के परिजनों को घटना के संबध में जानकारी दी गई है ।