किशनगंज /प्रतिनिधि
टाउन थाना स्थित पुलिस सभागार में एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु ने पुलिस पदाधिकारियों संग बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है ।आयोजित बैठक में जिले भर के पुलिस अधिकारी मौजूद थे जिन्हे आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए विधि व्यवस्था संधारण,अपराध नियंत्रण ,शराब बंदी कानून को प्रमुखता से लागू करने को लेकर कई निर्देश दिए गए ।
एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु ने बताया की आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीते दोनो चुनाव आयोग द्वारा बैठक किया गया था। उन्होंने बताया की आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों से सभी पुलिस अधिकारियों को अवगत करवाया गया है ।उन्होंने कहा की चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार है और किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है।इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत प्रताप सिंह चौहान,थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
Post Views: 134