केपीएल सीजन टू का डीएम तुषार सिंगला एवं एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु ने किया उद्घाटन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

शहर के रूईधासा मैदान में केपीएल सीजन टू का विधिवत उद्घाटन डीएम तुषार सिंगला एवं एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु के द्वारा किया गया। अतिथियों ने फीता काट कर एवं गुब्बारा उड़ा कर मैच का शुभारभ किया तत्पश्चात खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हे अपनी शुभकामनाएं दी ।मालूम हो की आज का उद्घाटन मैच किशनगंज सुपर किंग्स और टाइटंस के बीच खेला जा रहा है ।

बता दे ली किशनगंज टाइटंस ने टॉस जीत कर क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया और सुपर किंग्स को बल्लेबाजी हेतु आमंत्रित किया। उद्घाटन मैच के अवसर पर रूईधासा मैदान दर्शकों से खचा खच भरा हुआ देखा गया। वही दर्शकों के मनोरंजन के लिए चीयर्स गर्ल्स को भी बुलाया गया है।

इस मौके पर जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने आयोजको को अपनी बधाई दी और कहा की एक महीने तक मैच चलेगा और खिलाड़ियों से उनकी अपील है की वो बेहतर प्रदर्शन करे ।वहीं स्थानीय सांसद डॉ जावेद आजाद भी उद्घाटन के मौके पर पहुंचे और उन्होंने आयोजको को बधाई दी ।

इस मौके पर त्रिलोक चंद जैन ,मुजाहिद आलम, मो कलीमुद्दीन,
संजय जैन,परवेज आलम उर्फ गुड्डू,डिंपल शर्मा,तारिक इकबाल,प्रमोद कुमार उर्फ पप्पू,मनोज गट्टानी,संजय सिंह,प्रसंजीत डे, मनीष जालान,असगर अली पीटर,शमसूजमा उर्फ पप्पू,प्रभात अग्रवाल, मिक्की साहा ,वीर रंजन सहित अन्य लोग मौजूद थे।

केपीएल सीजन टू का डीएम तुषार सिंगला एवं एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु ने किया उद्घाटन

error: Content is protected !!