किशनगंज /पोठिया /इरफान
जिले के पोठिया प्रखंड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उप चुनाव का मतगणना संपन्न हुआ।पोठिया प्रखंड बुधरा पंचायत के क्षेत्र संख्या 13 में पंसस के एक पद,मिर्जापुर पंचायत में वार्ड संख्या 13 में एक पंच पद व इसी पंचायत के वार्ड संख्या 1 में वार्ड सदस्य के एक पद,कुसियारी पंचायत के वार्ड संख्या 5 में एक पंच पद,व इसी पंचायत के वार्ड संख्या 6 में वार्ड सदस्य के एक पद,कस्वाकलियागंज पंचायत के वार्ड संख्या 10 में वार्ड सदस्य पद के एक व पहाड़कट्टा पंचायत के वार्ड संख्या 9 में एक वार्ड सदस्य पद को लेकर चुनाव हुआ था।इसी के तहत बुधरा पंचायत क्षेत्र संख्या 13 से बेबी खातून पंसस पद की दौड़ में बाजी मारा।
बेबी खातून ने 1141 मत हासिल कर नफीसा खातून को हराया।नफीसा खातून को 1060 मत मिले।वहीं मिर्जापुर पंचायत में लता देवी वार्ड सदस्य चुनीं गई।उन्होंने सुधा देवी को 266 मत हासिल कर हराया।सुधा देवी को 205 मत मिले।वहीं इसी पंचायत के वार्ड संख्या 13 में मुनु टुडू ने 155 मत लाकर लखी मनी सोरेन को हराया।लखी मनी सोरेन को 141 मत मिले।कुसियारी पंचायत के वार्ड सदस्य चुनाव में मो0 इमाममुद्दीन को मिली जीत,इन्हें कुल 211 मत मिले वहीं इनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी मुस्तकिम को 176 मत मिला,इसी पंचायत के वार्ड संख्या 5 में पंच पद पर सफुरा ने 232 वोट लाकर जीत दर्ज की,इनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी को कुल 147 मत मिले।इसी प्रकार कस्वाकलियागंज पंचायत के वार्ड सदस्य पद पर अफसाना बेगम ने 198 वोट लाकर जीत हासिल की,इनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी अतिया प्रवीण को 186 मत प्राप्त हुए,इसी प्रकार पहाड़कट्टा पंचायत के वार्ड संख्या 09 में हुए वार्ड सदस्य चुनाव में हाजरा बेगम ने 133 वोट लाकर जीत हासिल की तो वहीं इनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी मंजुमा बेगम को 120 वोट प्राप्त हुए।वहीं जीत के बाद सभी उम्मीदवारों के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई व खूब लड्डू बांटे गए।
 
				 
								 
															 
															 
															 
															 
				 
															

























