अररिया :मध्याह्न भोजन में निकला सांप,करीबन सौ बच्चे बीमार,सभी खतरे से बाहर ।ग्रामीण हुए उग्र

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

स्कूल से अस्पताल तक मची चीख पुकार ।

रिपोर्ट : अरुण कुमार 

अररिया के फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के अमौना मध्य विद्यालय में  मिड डे मिल के भोजन में सांप निकलने से हड़कंप मच गया।जिसे खाने से दर्जनों स्कूली छात्र छात्राएं बीमार हो गए।जिसके बाद आनन फानन में स्कूली बच्चों को फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां चिकित्सकों के दल के साथ साथ स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा बीमार बच्चों का इलाज किया गया।अस्पताल में भर्ती सभी स्कूली बच्चे को चिकित्सकों ने खतरे से बाहर बताया है।

सूचना के बाद  जिले से तमाम अधिकारी अस्पताल जाकर बच्चो से मिले। और बीमार बच्चों के साथ परिजनों से मुलाकात कर अस्पताल के  चिकित्सकों को समुचित इलाज का निर्देश दिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया की 18 से 20 बच्चो ने भोजन किया था उसके बाद ही रसोईया ने सूचना दिया की भोजन में सांप मिला है जिसके बाद तत्काल आवश्यक कारवाई की गई ।

मालूम हो की एनजीओ के द्वारा विद्यालय में भोजन की आपूर्ति की गई थी ।इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया वही अभिभावक काफी आक्रोशित दिखे ।दूसरी तरफ अधिकारियो ने बताया की बच्चे पूरी तरह सुरक्षित है और डरने की कोई बात नही है ।देखने वाली बात होगी की भोजन आपूर्ति करने वाले एनजीओ के खिलाफ क्या कारवाई की जाती है ।

अररिया :मध्याह्न भोजन में निकला सांप,करीबन सौ बच्चे बीमार,सभी खतरे से बाहर ।ग्रामीण हुए उग्र