कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
खरीफ फसल धान की खेती को लेकर कृषि विभाग की ओर से किसानों के बीच धान बीज का वितरण हेतु प्रक्रिया की जा रही है।इसे लेकर प्रखंड कार्यालय कोचाधामन स्थित प्रखंड कृषि कार्यालय में कृषि विभाग की ओर से आगामी 31 मई से धान बीज का वितरण शुरू कर दिया जाएगा।हालांकि कृषि विभाग की ओर से इसे लेकर प्रचार प्रसार नहीं किए जाने से किसानों में विभाग के प्रति नाराजगी है।
इस संबंध में राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष अमर पासवान ने कहा कि सरकार खेती किसानी को बढ़ावा देने को लेकर कई योजनाएं चला रही है। लेकिन कृषि विभाग की ओर से इस दिशा में समय पर सही प्रचार प्रसार नहीं किए जाने से किसानों को योजनाओं का समूचित लाभ नहीं मिल पा रहा है।
इस संदर्भ में प्रखंड कृषि पदाधिकारी मोहन दास ने बताया कि खरीफ फसल धान की खेती को लेकर बीज वितरण का कार्य आगामी 31 मई से शुरू हो जाएगा। इसके लिए इच्छुक किसान कृषि विभाग के वेवसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर इसका लाभ ले सकते हैं।प्रत्येक किसान को छह किलोग्राम स्वर्णा वन एवं राजेंद्र मंसूरी नस्ल के धान बीज अनुदानित दर पर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार छह सौ से अधिक किसानों को इस योजना का लाभ दिए जाने का लक्ष्य है।