भूमि विवाद में बुआ ने भतीजियों को पीटा,तीन घायल अस्पताल में भर्ती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

भूमि विवाद को लेकर बूआ ने भतीजियों की पिटाई कर दी। शहर के खगड़ा पासवानटोला में घटित घटना में तीन बहनें घायल हो गई। जबकि बेटियों को बचाने के क्रम में मां को भी चोटें आई।

शोर शराबे को सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीच बचाव कर मामले को शांत कराया और घायल मुस्कान प्रवीण, साजिया प्रवीण व आंचल प्रवीण को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

भूमि विवाद में बुआ ने भतीजियों को पीटा,तीन घायल अस्पताल में भर्ती