मवेशी से टकरा कर बाइक सवार हुआ हादसे का शिकार,अस्पताल में भर्ती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

आवारा पशु से टकरा कर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। ठाकुरगंज पेट्रोल पंप के समीप घटित घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने गंदूगच्छ गांव निवासी घायल धनंजय सिंह को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया।

लेकिन घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल रैफर कर दिया गया। जबकि सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर भेज दिया गया।

वहीं घायल के परिजनों ने बताया कि धनंजय अपनी बाइक में पेट्रोल डालने के लिए पंप जा रहा था। इसी दौरान सड़क पार कर रहे मवेशी से टकराकर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

मवेशी से टकरा कर बाइक सवार हुआ हादसे का शिकार,अस्पताल में भर्ती