थानेदार द्वारा महिला से दुष्कर्म मामले की जांच तेज,पीड़िता का करवाया गया मेडिकल जांच

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

निलंबित थाना अध्यक्ष नीरज कुमार निराला और मुखिया प्रतिनिधि मनोज यादव की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने एसआईटी का किया गठन

किशनगंज /सागर चन्द्रा

फरियाद लेकर थाना पहुंची महिला को बंधक बनाकर थानेदार के द्वारा दुष्कर्म किये जाने के मामले की जांच पुलिस ने तेज कर दी है। शुक्रवार को पुलिस अभिरक्षा में महिला को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों की टीम ने जांच के बाद मंतव्य सुरक्षित रख दिया। लेकिन पुलिस के द्वारा विलंब से पीड़िता का मेडिकल जांच किये जाने से लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर अंगुली उठाने लगे हैं।

लोगों का तो यहां तक कहना है कि विलंब से पीड़िता का मेडिकल जांच किये जाने से कुछ खास हासिल होने वाला नहीं है। जिसका लाभ आरोपी थानेदार को मिल सकता है। बहरहाल आरोपी थानेदार नीरज कुमार निराला की गिरफ्तारी के लिए एसपी इनामुल हक मेगनु ने इंस्पेक्टर अरूण कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन कर दिया है। आरोपी थानेदार अब भी पुलिस की पहुंच से दूर है।

अपने ही थाने में खुद के खिलाफ केस दर्ज होने की भनक मिलते ही थाना अध्यक्ष और मुखिया प्रतिनिधि फरार हो गया था। लेकिन उसके काले कारनामों की परत अब धीरे धीरे खुलने लगी है। पुलिस फिलहाल घटना से संबंधित साक्ष्य इकट्ठा कर रही है। इसके लिए टेढ़ागाछ थाना में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

बहरहाल जिले वासियों की नजर पुलिस की कार्रवाई पर टिकी है। ऐसी स्थिति में यह देखना दिलचस्प होगा कि आरोपी कब तक पुलिस की पहुंच से बाहर रहता है।

थानेदार द्वारा महिला से दुष्कर्म मामले की जांच तेज,पीड़िता का करवाया गया मेडिकल जांच