टेढ़ागाछ/किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्से में बिजली आती है और अपना झलक दिखा कर शीघ्र गायब हो जाती है। बिजली की इस अव्यवस्था को लेकर क्षेत्रीय बिजली उपभोक्ताओं में आक्रोश देखा जा रहा है। इधर गुरुवार की रात 8 बजे से ही क्षेत्र में बिजली आपूर्ति नहीं हुई है।बिजली लगातार पिछले 12 घंटो के लिए बाधित रहा। वही मुजाहिद आलम, कलीमुद्दीन, इंद्र लाल शर्मा, तरुण कुमार साह आदि बिजली उपभोक्ताओं ने बताया की बिजली की लचर व्यवस्था विभागीय उपेक्षा के कारण हो रहा है।
हल्की सी बारिश और मौसम खराब रहने के कारण हमेशा बिजली बंद कर दिया जाता है और कारण पूछने पर बताया जाता है कि अररिया और जोकी के बीच ब्रेक डाउन का बहाना बनाकर बिजली विभाग के कर्मी अपना पाला झाड़ लेते हैं। उपभोक्ताओं ने बताया कि अगर बिजली विभाग के कर्मचारी को अपने उपभोक्ताओं का ख्याल होता तो क्षेत्र में नियमित बिजली की आपूर्ति होती।
जिस वजह से लोगों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आपूर्ति बाधित रहने से बच्चों के पढ़ाई लिखाई के साथ छोटे-मोटे दुकानदारों को भारी परेशानी होती है। उपभोक्ताओं ने टेढ़ागाछ में बिजली आपूर्ति नियमित रूप से बहाल की मांग जिला पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों से की है।