किशनगंज :बैंक का लोन चुकता नहीं करने पर मकान को किया गया सील

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दल बल के साथ पहुंचे किशनगंज उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के अधिकारियो ने मकान किया सील।

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज में बैंक का लोन समय पर चुकता नहीं करना एक बकायेदारों को महंगा पड़ गया। दरअसल पूरा मामला टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत जनम जय वार्ड संख्या 17 गांव का है ।जहां कर्ज का भुगतान नहीं करने पर गुरुवार को उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ने मकान को कब्जे में ले लिया ।

मकान के मालिक को बैंक पिछले कई महीने से नोटिस भेज रहा था ।लेकिन बकायेदार शाह आलम पिता स्वर्गीय अली मोहम्मद के द्वारा लोन नहीं चुकाया जा रहा था ।जिसके बाद बैंक ने कारवाई करते हुए  मकान को सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान अंचलाधिकारी समीर कुमार,टाउन थाना में पदस्थापित एसआई शाहनवाज खान के साथ साथ बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अंजय कुमार एवं वरीय अधिकारी मौजूद थे ।

मकान को सील करने की पूरी प्रक्रिया का वीडियो ग्राफी करवाया गया । मकान सील की प्रक्रिया सुचारू रूप से पूर्ण हो उसके लिए क्षेत्रीय प्रबंधक अंजय कुमार एवं रविश सिन्हा को अधिकृत किया गया था। बैंक मैनेजर अलेख सिन्हा ने बताया की शाह आलम के ऊपर बैंक का लगभग 14 लाख रुपया कर्ज है जो की इन्होने 2007 में लिया था लेकिन बार बार नोटिस दिए जाने के बावजूद लोन चुकाने के प्रति ये गंभीर नहीं थे जिसके बाद आज कारवाई करते हुए घर को सील कर दिया गया है ।

उन्होंने बताया की अगर पंद्रह दिनों के अंदर राशि जमा नहीं की जाती तो नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जायेगी ।इस मौके पर रीजनल मैनेजर अंजय कुमार ,रवीश सिन्हा, आशीष रंजन झा,अरुण कुमार, बरूण ठाकुर,सूर्य मिश्रा,हरविंदर कुमार,मुकेश राय सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
 

किशनगंज :बैंक का लोन चुकता नहीं करने पर मकान को किया गया सील