किशनगंज /प्रतिनिधि
बुधवार की देर शाम इंडोर स्टेडियम डुमरिया में दो-दिवसीय जिला-स्तरीय महिला शतरंज प्रतियोगिता का समापन हुआ। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने बताया की प्रतियोगिता में श्रेया दास ने सर्वाधिक 6 अंक प्राप्त कर चौथी बार लगातार चैंपियन बनीं। जबकि ज्योति कुमारी 5 अंक के साथ रनर-अप खिलाड़ी घोषित हुईं। कुमारी जिया ,सानिया प्रवीण एवं अनोखी सिंह ने क्रमशः तीसरा, चौथा एवं पांचवां स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के इन पांचों शीर्ष विजेताओं को आगामी रविवार
को ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा।
वही छठ्ठे से अगले स्थानों पर क्रमशः पलचीन जैन, दिया दत्ता, शिफा खातून, धान्वी कर्मकार, दृष्टि दिया प्रामाणिक, सोफिया प्रवीण, अन्वेषा बनर्जी, संपूर्णा दास ,दिव्यांशा रंजन, अनुराधा शर्मा, मलाला परवीन, फारिहा एम वंसारी, तराशा कुमारी, रोजी परवीन, साक्षी वर्मा, लिशा साह, आकृति गुप्ता, मुक्ता केसरी, समृद्धि त्रिपाठी, रीति केसरी एवं श्रुति शर्मा ने जगह बनाई।
इस मौके पर संघ के उपाध्यक्ष मोहम्मद कलीमुद्दीन, रिंकी झा, रूपेश कुमार झा एवं पूर्णियां के सामाजिक कार्यकर्ता मिहिर प्रकाश, दीपक श्रीवास्तव एवं अन्य उपस्थित थे।