रमजान के अंतिम जुमा पर वजु के लिए पानी की व्यवस्था हिंदू भाइयों ने किया,लोग कर रहे हैं सराहना

SHARE:

टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ किशनगंज को मोहब्बत की नगरी यूं ही नहीं कहा जाता है यहां प्रेम और सौहार्द लोगों की रगों में ऐसे दौड़ता है,धर्म और जाति की बंदिशों से यहां खत्म होती दिखाई देने लगी है। सर्व धर्म संभव के तमाम उदाहरण यहां के गली-गली में देखने को मिल जाएंगे। रमजान के पाक महीने में आपको एक ऐसी मिसाल टेढ़ागाछ के फुलबड़िया में देखने को मिल रहा है।

यहाँ गंगा जमुनी तहजीब का मिशाल देखा गया, जहां हिंदू भाईयों ने मिलकर मुस्लिम भाइयों के लिए रमजान का अंतिम जुमा को नमाज के दौरान वजु के लिए पानी की व्यवस्था किया। यहां नमाज से पहले वजू करने के लिए जहां हिंदू समाज द्वारा वजू का पानी की व्यवस्था की गयी।शुक्रवार को टेढागाछ प्रखंड क्षेत्र के भोरहा पंचायत स्थित फुलवरिया हाट जमा मस्जिद में काफी संख्या में लोग अलविदा जुमा की नमाज अदा करने पहुँचे।

हर साल की भांति इस साल भी फुलबड़िया बाजार के निवासी पूर्व उपप्रमुख बिंदेश्वर प्रसाद साह एवं उनके पुत्र विजय कुमार साह, विकास कुमार साह द्वारा नमाजियों के लिए वजू का पानी का व्यवस्था किया गया था। चारों तरफ चर्चा हो रही है।यहाँ भारी तादाद में लोग नमाज़ पढने आते हैं। खासकर रोजेदार हर रमजान के महीने में यहाँ तराविह पढ़ने के लिए भारी संख्या में आते हैं। सालों से यहां हर रमजान में हिंदू समाज के दुकानदार खुद अपनी दुकाने बंद कर नमाज की तैयारियां करवाते हैं।

बताते चलें कि इस क्षेत्र की सबसे बड़ी मस्जिद। जमा मस्जिद फुलबड़िया है जहां तकरीबन 10 हाजार लोग अलविदा जुम्मा की नमाज अदा करते हैं, इन सभी लोगों का वजू के लिए पानी का व्यवस्था हिंदू समाज द्वारा किया जाता है। हर्ष र्वष भाईचारा एकता सौहार्द का मिशाल कायम होता है।अलविदा जुमा को नमाज़ के दौरान वजु करने के लिए पानी की व्यवस्था में मुख्य रूप से पूर्व उपप्रमुख बिंदेश्वर प्रशाद साह, विजय कुमार साह,विकास कुमार साह, गोविंदा तिवारी,अजय कुमार महतो, सिकंदर ,वशीम मिथुन कुमार, सोनू कुमार मुखिया अबू बकर इत्यादि लोग शामिल थे।

manish123
Author: manish123

सबसे ज्यादा पड़ गई