किशनगंज /बहादुरगंज /निशांत चटर्जी
बहादुरगंज प्रखंड को अनुमंडल बनाने की मांग को लेकर प्रखंड मुख्यालय परिसर के समक्ष अनुमंडल संघर्ष समिति के बैनर तले समाजिक एवम राजनीतिक कार्यकर्ताओं द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन नगर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वशीकुर रहमान की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया। धरना प्रदर्शन के दौरान बहादुरगंज को अनुमंडल का दर्जा दिलाने के लिये अनुमंडल संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ों की तादाद मे पहुंचे ग्रामीणों ने बिहार सरकार से बहादुरगंज को जल्द से जल्द अनुमंडल का दर्जा देने की माँग की है.
गौरतलब हो की अनुमंडल बनाने से जुड़ी प्रक्रिया सरकारी स्तर पर प्रस्तावित है। धरना में बैठे नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वासीकुर रहमान ने कहा की अनुमंडल बनाने की मांग सालो से की जा रही है और लोग काफी परेशान होते है।छोटे मोटे काम के लिए भी जिला मुख्यालय जाना पड़ता है। धरना में बैठे राजनैतिक दलों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा की पार्टी लाइन से ऊपर उठकर धरना का आयोजन किया गया है और यह हमारी जायज मांग है अगर पूरा नहीं होता तो आगे चरण बद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा।
वही धरना समाप्ति के पश्चात प्रतिनिधिमंडल के द्वारा बीडीओ सुरेंद्र तांती को ज्ञापन सौंपा गया।मौके पर मुख्य रूप से वार्ड पार्षद संजय भारती,भाजपा नेता वरुण सिंह, जिला परिषद सदस्या खुशो देवी,समाज सेवी डॉ पी पी सिन्हा, प्रो मुसव्विर आलम,संतोष कुमार,पूर्व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बदरुल हुडा के साथ ही साथ सैकड़ों की तादाद मे पहुंचे स्थानीय ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.





























