किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने अलग अलग स्थानों से चार लोगो को शराब के साथ गिरफ्तार किया है।मालूम हो की पहली करवाई में दो बोतल बीयर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हैकलबाड़ी गांव के निकट डीएल 3 सीबीई 7068 नंबर की होंडा जैज कार की तलाशी लेने पर सीट के नीचे छिपा कर रखे 650 एम एल की दो बोतल बीयर बरामद की गई। टीम ने कार सवार सतभेड़ी पहाड़कट्टा निवासी शमीम अख्तर और मोजाबाड़ी निवासी अंसार आलम को गिरफ्तार कर लिया।
वही एक अन्य कारवाई में उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ दो डिलीवरी ब्यॉय को गिरफ्तार किया है। रामपुर चेकपोस्ट पर टीम को चेकिंग करता देखकर दोनों आरोपी बंगाल से आने वाली ग्रामीण सड़क से चोरी छिपे शहर में प्रवेश कर रहा था। लेकिन हवाई अड्डा काली मंदिर के समीप घात लगाकर बैठी टीम ने उन्हें दबोच लिया। एएस 27 डी 4426 नंबर की बजाज सीडी डॉन बाइक की तलाशी लेने पर 750 एम एल की एक बोतल विदेशी शराब बरामद होते ही खगड़ा माछमारा निवासी विश्वनाथ साह और कोल्हा निवासी दिनेश कुमार को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार चारो लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।





























