किशनगंज /प्रतिनिधि
जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत अलता बाड़ी गांव निवासी मृतक शकील के परिजन सोमवार से टाउन हॉल के समक्ष अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हुए हैं। दरअसल शकील के परिजन उसका पोस्टमार्टम करवाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे है ।मालूम हो की करीब आठ महीने बाद मृतक शकील के परिजन जिसमे उनकी बेटी, साले की पत्नी,भाई सहित अन्य लोग शामिल है अनशन कर रहे है ।
गौरतलब हो की शकील की मौत अगस्त 2022 में हुई थी और उसके कुछ दिनो बाद ही उसके साले मिन्हाज की मौत सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने के बाद इलाज के दौरान हुई थी ।जिसके बाद परिजनों द्वारा शकील और मिन्हाज की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया था । इस मामले में पुलिस ने कारवाई करते हुए आधा दर्जन आरोपियों को जेल भेज दिया है ।
मृतक मिन्हाज की पत्नी का कहना है की 9 अगस्त को शकील को मार कर फंदे से लटका दिया गया था और जब तक उसका पोस्टमार्टम नहीं होता तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगा । वही परिजनों ने कहा की कोर्ट द्वारा पोस्टमार्टम करवाने के लिए आदेश दिया गया है लेकिन पोस्टमार्टम नही करवाया जा रहा है ।देखने वाली बात होगी की पुलिस अब इस पूरे मामले पर क्या कदम उठाती है।





























