पोठिया (किशनगंज)राजकुमार
किशनगंज में दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जिससे पूरे इलाके में मातम छा गया।घटना छत्तरगाछ ओपी क्षेत्र के किशनगंज ठाकुरगंज मुख्य सड़क के मीरामनी पुल के समीप की है । जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने दो बाइक सवार को ठोकर मार दिया जिससे मौके पर ही दोनों व्यक्ति की दर्दनाक मौत हों गई।
वही मौके से ट्रक चालक फरार हों गया हैं। इधर घटना की सुचना मिलते ही घटना स्थल पर छत्तरगाछ ओपी प्रभारी ओम प्रकाश दल बल के साथ पहुंचकर बाइक और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। दोनों मृतको की पहचान मंसूर आलम उम्र 26 साल पिता स्व इब्राहिम साकिन बेलबाड़ी तथा असफाक उम्र 22 साल पिता मो. फौलाद साकिन गूंजरिया रसिया के रूप में हुई हैं।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि दोनों छत्तरगाछ से बेलबाड़ी जा रहे थे। इसी क्रम में मिरामनी पुल के समीप किशनगंज की और से आ रही तेज रफ़्तार ट्रक ने दोनों को ठोकर मार दिया जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हों गई।
इस घटना के बाद नाराज लोगो और परिजनों ने सड़क जाम कर दिया । ओपी प्रभारी ओम प्रकाश ने दोनों शवो को पोसमॉर्टम हेतु किशनगंज भेज कर अग्रतर कार्रवाई में जुटे हुए है।





























