अपराधियों ने पेट्रोल पंप में लूट की घटना को दिया अंजाम ,2.85 लाख लूट कर हुए फरार,जांच में जुटी पुलिस

SHARE:

पोठिया (किशनगंज): राजकुमार

छत्तरगाछ में अपराधियों ने पुलिस की गश्ती को चुनौती देकर पेट्रोल पंप संचालक से 2.85 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। घटना पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्यपथ पर स्थित छत्तरगाछ बाजार से महज एक किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित अल-एकराम फ्यूल सेंटर (पेट्रोल पंप) ककड़ामारी की है। जहाँ सोमवार की देर संध्या 8:40 बजे चार से पांच बाईक पर सवार बेख़ौफ 7 अपराधियों ने पिस्टल, तलवार, चाकू लहराते हुए पेट्रोल पंप में धावा बोल दिया।

नकाबपोश अपराधियों ने पंप संचालक सहित अन्य कर्मियो के माथे पर पिस्टल लगाकर पहले सभी का मोबाइल फोन छीन लिया फिर लॉकर का चाभी लेकर कुल 2 लाख 85 हजार रुपये तीन मोबइल लूट कर चलते बनें। घटना के दौरान पंप में मौजूद पंप प्रबंधक रणधीर कुमार सिंह ने बताया कि 8:40 बजे के करीब 7 युवक बाइक से पम्प में घुस गए। जिनमें 4 अपराधियों के हाथों मे पिस्टल था वही 1 के हाथ मे तलवार तथा 2 के हाथों मे चाकू था। जो उनके साथ मारपीट करते हुए तथा पिस्टल सटाकर लॉकर का चाभी ले लिया और लॉकर में रखा 2.85 लाख एवं मोबाइल लेकर निकल गया। बताया जा रहा है कि पंप मालिक अजहर हुसैन उर्फ रमजान ने उक्त पंप को छः महीने पूर्व मुजफ्फरपुर के विनोद कुमार नाम के एक व्यक्ति को लीज स्वरूप दें रखा है और तब से पंप का संचालन विनोद कुमार अपने स्टाफ कर करवा रहे है।

सोमवार की संध्या पंप में लूट की घटना के बाद मामले की सूचना पंप प्रबंधक रणधीर कुमार सिंह के द्वारा रमजान को दी गयी। जिसके बाद घटना स्थल पर आनन-फानन में कई थाना से पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुँचे और जांच में जुट गयी। मंगलवार को एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान,पोठिया थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार,पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष शिव कुमार प्रसाद,छत्तरगाछ ओपी प्रभारी ओम प्रकाश राम,कोचाधामन थानाध्यक्ष आरिज एहकाम, एस आई आशुतोष मिश्रा, एएस अरुण कुमार चौधरी मौके पर पहुँचे और पंप संचालक सहित सभी कर्मियों से पूछताछ कर जांच कर रही है। इस सम्बंध में पहाड़कट्टा थाना कांड संख्या 44/33 दर्ज किया गया है।

सबसे ज्यादा पड़ गई