किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने एक लीटर शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। खगड़ा करबला चौक के निकट बीआर 37 एक्स 4011 नंबर की बजाज प्लेटीना बाइक की तलाशी लेने पर एक लीटर चुलाई शराब बरामद होते ही रोलबाग निवासी अरूण कुमार सहनी और सूरज सहनी के साथ साथ खगड़ा बाजार निवासी त्रिभुवन राय को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर बुधवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

























