किशनगंज /सागर चन्द्रा
पुलिस ने साइबर ठगी के ढाई लाख रुपए के साथ दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। टाउन थाना पुलिस ने झारखंड पुलिस के सहयोग से दोनों आरोपियों को देवघर से गिरफ्तार किया है। देवघरदोनों को ट्रांजिट कसैया निवासी दिलशाद अंसारी और अनीश अंसारी को ट्रांजिट रिमांड पर किशनगंज लाया गया। टाउन थाना में दोनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के पास से ठगी के ढाई लाख रुपए भी बरामद कर लिया हैं।
बताते चलें कि गत 21 जनवरी को टाउन थाना में सरोज कुमार बेहरा पिता श्याम सुन्दर बेहरा ने साइबर ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। मूलतः उड़ीसा निवासी सरोज वर्तमान में ठाकुरबाड़ी रोड स्थित भाड़े के मकान में रहतें हैं और जीआर इंफ़्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड कम्पनी में कार्यरत हैं। गत 13 जनवरी को ठगी का शिकार होने के बाद उन्होंने ऑनलाईन पोर्टल पर शिकायत भी दर्ज कराई थी।
लेकिन टाउन थाना में शिकायत दर्ज करने के साथ ही पुलिस अनुसंधान में जुट गई। एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेगनू के निर्देश पर टाउन थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। तकनीकी अनुसंधान से पुलिस को पता चला की आरोपियों के द्वारा शॉपिंग ऐप फिलिप्कार्ड से डेढ़ लाख रुपये के आई फोन की खरीददारी की गई थी और 1 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर किये गए थे। सुराग मिलते ही पुलिस टीम धनबाद पहुंची और आई फोन के उपयोगकर्ता से पूछताछ की गई।
पूछताछ में पुलिस को पता चला की उसने उक्त आई फोन बंगाल के वर्धमान में एक दुकानदार से खरीदा था। इसके बाद बंगाल पुलिस से सम्पर्क साध कर पुलिस टीम वर्धमान पहुंची और वहां के दुकानदार से पूछताछ की गई तो पता चला की उसने फोन आसनसोल के थोक विक्रेता से लिया था। आसनसोल पहुंची पुलिस टीम को बताया गया कि कोलकाता के व्यापारी से खरीदा गया है। इसके बाद टीम कोलकाता के व्यापारी के पास पहुंची और कड़ाई से पूछताछ की गई तो पता चला की देवघर निवासी दिलशाद अंसारी को मोबाईल बिक्री की गई थी।
दिलशाद के फ्लिपकार्ट आईडी से आईफोन का आर्डर बुक किया गया था तथा अनीश अंसारी के बैंक खाता में पैसा ट्रान्सफर किया गया था। जिसके बाद दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए किशनगंज पुलिस देवघर पहुंची और देवघर पुलिस की मदद से दोनों को गिरफ्तार कर ठगी के रुपये भी बरामद कर लिया गया।
