किशनगंज :टाउन थाना पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त कारवाई में 2233 लीटर शराब जब्त,चालक गिरफ्तार

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

टाउन थाना की पुलिस ने उत्पाद विभाग टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई कर बुधवार की दोपहर एनएच 27 स्थित रामपुर चेक पोस्ट पर एक पिकअप वैन से 2233 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।टाउन थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह को मिली गुप्त सूचना के बाद पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम रामपुर चेक पोस्ट पर जाल बिछाकर शराब तस्कर का इंतजार करने लगी ।

जिसके बाद बंगाल के रामपुर की ओर से आ रही पिकअप संख्या डब्लूबी 17 /6967 को रोक कर जांच किया गया तो भारी मात्रा में शराब की खेप देखकर पुलिस कर्मी भी चौक गए। जिसके बाद चालक को गिरफ्तार कर वाहन को थाना लाया गया।गिरफ्तार तस्कर ऋषि कुमार साह कोलकाता का रहने वाला है। तस्कर ने पूछताछ मे बताया कि वह कलकत्ता से कुचबिहार शराब लेकर जा रहा था।

बिहार में शराबबंदी कानून के बारे पता नही था।उसे बंगाल टू बंगाल होकर कूचबिहार जाना था । वही पुलिस सूत्रों की मानो तो उक्त वाहन में डिजिटल लॉक नही रहने के कारण वाहन को जब्त किया गया है। फिलहाल टीम के द्वारा गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ व जांच की जा रही है। मामले के जांचोपरांत ही खुलासा हो सकता है।

आखिर शराब बंगाल जा रहा था या किशनगंज के रास्ते अवैध शराब की तस्करी करने की फिराक में तस्कर थे। वाहन से कुल 2232 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है।फिलहाल पुलिस पुरे मामले के जांच में जुटी हुई है।

सबसे ज्यादा पड़ गई