किशनगंज :टाउन थाना पुलिस ने शातिर महिला चोर को किया गिरफ्तार ,भेजा गया जेल

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

टाउन थाना पुलिस ने शातिर महिला चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस विगत कई दिनों से उसकी तलाश कर रही थी। लेकिन वह लगातार पुलिस को चकमा दे रही थी। आखिरकार पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर रूईधासा निवासी छोटी प्रवीण उर्फ दिलरुबा खातुन पति जहांगीर को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

बताते चलें कि छोटी प्रवीण और उसके पति जहांगीर ने चोरों का गिरोह तैयार कर रखा था। यह गिरोह जिले में लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था। लेकिन गत 13 जनवरी को पुलिस ने जहांगीर सहित गिरोह के छह सदस्यों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन घटना के बाद से ही छोटी फरार थी।

सबसे ज्यादा पड़ गई