किशनगंज :बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी ने पुलिया निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

SHARE:

बहादुरगंज/किशनगंज /निशांत चटर्जी

प्रखंड के पलासमनी पंचायत अन्तर्गत वार्ड संख्या सात स्थित बालिस्टर टोला जाने वाली सड़क में विधायक अंजार नईमी ने पुलिया(क्लभर्ट) निर्माण कार्य का फीता काटकर शुभारंभ किया ।मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत इस पुलिया के निर्माण होते ही क्षेत्र के लोगो को आवाजाही में सुविधा हो जायेगी।इस मौके पर उपस्थित लोगो से मुखातिब होते हुए विधायक अंजार नईम ने कहा कि लोगो के द्वारा इस पुलिया के निर्माण को लेकर कई बार आग्रह किया गया था ।

वही लोगो के भावना को देखते हुए एवं आवागमन के सुविधा के मद्देनजर प्राथमिकता के आधार पर इस पुलिया का निर्माण किया जा रहा है।उन्होने कहा कि आने वाले दिनों में बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र के सभी कच्ची सड़क व जरूरत अनुसार आवश्यक पुल पुलिया का निर्माण करा दिया जायेगा। ताॅकि लोगो को आवाजही करने में दिक्कत न हो।

इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि गुलाम सरवर,नजमुल हुदा, मु जफर आलम,पलासमनी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि रेजा हसन, एहसान आलम, हसनैन आलम, मनोवर आलम, इब्राहिम आलम, इफ्तेखार आलम, एजाज आलम, नकीश आलम, नफीस आलम, आबिद आलम, इश्तियाक आलम, कासीफ आलम सहित दर्जनो ग्रामीण उपस्थित थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई