किशनगंज /प्रतिनिधि
राष्ट्रीय मतदाता दिवस(NVD) के अवसर पर अंबेडकर नगर भवन(टाउन हॉल) किशनगंज में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,किशनगंज श्री श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया तथा उपस्थित मतदाताओ, पदाधिकारियों, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित अन्य लोगो को मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ दिलाई गई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी द्वारा मतदाताओ द्वारा ली जाने वाली शपथ कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों सहित अन्य लोगो को शपथ दिलायी गयी कि “हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें”।

जिले के अन्य प्रखंडों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर लोगो को मतदाता द्वारा ली जाने वाली शपथ पदाधिकारियों द्वारा दिलाई गई।भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर देश के मतदाताओं को विशेषकर नये मतदाताओं, युवा मतदाता एवं महिला मतदाता को बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि मतदान के समय मतदाताओं को जागरूक करने एवं उन्हें मतदान केंद्र तक आने हेतु प्रेरित कर आदर्श मतदाता का परिचय दें। उन्होंने कहा कि 13 वा राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है, जो भारत के मतदाताओं के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं तथा शारीरिक रूप से दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा हेतु पोस्टल बैलेट पेपर की सुविधा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी गयी है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के लिए मतदाता सच्चे नायक/नायिका हैं।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने नए मतदाता तथा जिले के सभी मतदाताओं को बधाई देते हुए कहा कि मतदान लोकतंत्र को मजबूत करने का एक सशक्त माध्यम है। निर्वाचन कार्य केवल मतदान के समय ही नहीं बल्कि यह कार्य नियमित रूप से निर्धारित समय पर चलता है। उन्होंने बताया कि जिले में लगभग नौ हजार नए मतदाता जुड़े हैं। उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उन्हें बधाई दी।

जिला पदाधिकारी श्री शास्त्री ने बताया कि भारत के निर्वाचन प्रक्रिया को विश्व के अन्य देश अनुसरण कर रहे हैं। भारत का निर्वाचन भारत के विशाल लोकतंत्र को मजबूत करने का कार्य करता है। भारत में शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतदान कराए जाते हैं जो विश्व के लिए अनुकरणीय एवं एक आदर्श उदाहरण है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लागू किए गए आदर्श आचार संहिता का अनुपालन अनुशासन पूर्वक एवं कठोरता के साथ किए जाते हैं ताकि चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।
उन्होंने बताया कि गया जिले में 946 लिंगानुपात है। उन्होंने महिलाओं, युवाओं एवं वैसे मतदाता जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो गयी हो से कहा कि वे अपना नाम निर्वाचक सूची में दर्ज कराने हेतु तत्पर रहेंगे। निर्धारित समय पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नए मतदाताओं का नाम निर्वाचक सूची में दर्ज कराने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। विदित हो कि 13 वें “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” का थीम ” वोट जैसा कुछ नहीं , वोट जरुर डालेंगे ” के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग के संदेश का प्रसारण किया गया।”मैं भारत हूं” गीत का प्रसारण किया गया ।
अहर्ता तिथि 1.1 .23 के आधार पर निर्वाचक सूची के अंतिम प्रकाशन दिनांक 27.1.23 के अनुसार निर्वाचकों की कुल संख्या पुरुष 599943 महिला 567400 है।मतदाता वृद्धि दिनांक 09/11/2022 के आधार पर 9184 रही।
अंत में जिला पदाधिकारी ने कहा कि पहले के तुलना में निर्वाचन आयोग द्वारा शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने तथा पारदर्शिता को सुनिश्चित कराने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। पहले चुनाव बैलेट पेपर से होता था, उसके बाद ईवीएम मशीन आया, तत्पश्चात वीवीपैट लाया गया। अब सी विजिल ऐप भी लाया गया, जिससे मतदान प्रक्रिया में और सरलता तथा पारदर्शिता लाया जा सके। उन्होंने कहा कि पहले की तुलना में अब मतदान प्रक्रिया को पारदर्शिता के लिए टेक्नॉलॉजी को और विकसित किया गया है। आज के दौर में सभी मतदाता निर्भीक होकर तथा जागरूक होकर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं। खुशी की बात यह है कि जिले में महिला तथा युवा मतदाता काफी आगे आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि 80 वर्ष से ऊपर वाले मतदाता तथा दिव्यांग मतदाताओं को और अधिक जागरूक करने पर विशेष बल दिया जा रहा है।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पिछले विभिन्न प्रकार के चुनाव में अच्छे कार्य किए जाने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा 8 बीएलओ को भी सम्मानित किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त,एडीएम,सिविल सर्जन,जिला भू अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव/प्रतिनिधि,मीडिया प्रतिनिधि, मतदाता, बीएलओ, एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

























