किशनगंज :मूलभूत सुविधाओं से वंचित खटिया टोली के ग्रामीण,सुधि लेने की मांग

SHARE:



टेढ़ागाछ(किशनगंज) विजय कुमार साह


चिल्हनियाँ पंचायत के वार्ड नंबर 5 खटिया टोली आदिवासी टोला आज भी मूलभूत सुविधाओं से बंचित हैं।यहां 20 परिवारों का घर है, लेकिन मूलभूत सुविधाओं से आदिवासी समाज के लोग बंचित हैं।बताते चलें कि शिक्षा,स्वास्थ्य, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से आज भी कोसों दूर हैं यहां के लोग,खासकर छोटे-छोटे बच्चों के लिए शिक्षा के लिए स्कूल भी नहीं है इलाज हेतु उप स्वास्थ्य केंद्र एवं मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर नल जल योजना का पानी टंकी सेठ नहीं लगाया गया है।

स्थानीय ग्रामीणों में दबीज मुरमुर,भददू मरांडी, संजय हेंब्रम उधीर मुरमुर,मंगल टूडू, मुकेश हेंब्रम, वीरम बेसरा,सोम मुरमुर, सुनील मुरमुर, चुरका मुरमुर ने बताया स्थानीय जनप्रतिनिधि इस गाँव के लोगों के लिए विकास का काम नहीं करते हैं।यहाँ कोई वरीय पदाधिकारी एवं कोई बड़ा नेता भी हमारी समस्याओं के तरफ ध्यान नहीं देते हैं।स्थानीय ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से सुधि लेने की मांग की है।

सबसे ज्यादा पड़ गई