पटना /डेस्क
बिहार में शनिवार को भी चाइनीज वायरस के मामले बड़ी संख्या में मिले है ।मालूम हो कि सूबे के 32 जिलों में 17 जुलाई से अबतक 739 नए संक्रमितों की पहचान की गई। इसके अलावा 16 जुलाई व उसके पूर्व के 928 नए संक्रमितों की पहचान शनिवार को हुई। जिसके बाद 48 घंटो में कुल 1667 नए संक्रमित मरीज मिले है ।
राज्य में 24 घंटो में इलाज के दौरान 4 लोगो की मौत बीमारी के कारण हुई है । राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24, 967 और मौत की संख्या बढ़कर 177 हो गई। वहीं, राज्य में अबतक 15 हजार 771 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 63.17 फीसदी हो गयी।
स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिकपटना में 139 नए संक्रमितों की पहचान हुई है ,वहीं अरवल में 10, बाँका में 9, बेगूसराय में 9, भागलपुर में 40, भोजपुर में 8, बक्सर में 26, दरभंगा में 6, पूर्वी चंपारण में 34, गया में 28, गोपालगंज में 5, जहानाबाद में 8, कैमूर में 1, लखीसराय में 17, मधेपुरा में 9, मधुबनी में 7, मुंगेर में 9,मुजफ्फरपुर में 85, नालंदा में 52, नवादा में 2, पुर्णिया में 4, रोहतास में 45, सहरसा में 11, समस्तीपुर में 29, सारण में 39, शेखपुरा में 14, शिवहर में 3, सीतामढ़ी में 5, सीवान में 7, सुपौल में 21, वैशाली में 14 और पश्चिमी चंपारण में 43 नए संक्रमितों की पहचान की गई।हालाकि इसमें सीमावर्ती किशनगंज जिले का नाम नहीं है । लेकिन किशनगंज में शनिवार को कुल 22 नए संक्रमित मरीजों मिले है । देर शाम तक सूबे के अलग अलग जिलों से मिली खबर के मुताबिक संक्रमित मरीजों की संख्या राज्य में 25 हजार को पार हो चुकी है ।
बिहार सरकार द्वारा बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए रेल विभाग से आइसोलेशन कोच की मांग की गई थी । जिसके बाद रेल विभाग द्वारा भागलपुर में 16 कोच लगाए गए हैं ।बता दे कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की उच्च स्तरीय टीम संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के नेतृत्व में रविवार को बिहार आएगी और यहां राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेगी ।उसके बाद सरकार एहतियात के लिए और क्या कदम उठती है देखने वाली बात होगी ।लेकिन लॉक डाउन के बावजूद कई इलाकों के लोग अभी भी बीमारी के खतरे को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं यह चिता की बात है ।

























