किशनगंज :जदयू वर्चुअल सम्मेलन में जिले के नेता और कार्यकर्ता हुए शामिल

SHARE:

किशनगंज/देवाशीष चटर्जी


शनिवार के दिन नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 07 स्थित जदयू नगर अध्यक्ष बन्टी सिन्हा के आवास में जदयू पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रदेश नेतृत्व द्वारा निर्धारित समय में माननीय ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, माननीय मंत्री संजय कुमार झा, किशनगंज जिले के माननीय प्रभारी मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, माननीय मंत्री डॉक्टर रमेश ऋषिदेव, विधान पार्षद तनवीर अख्तर, जदयू नेत्री प्रो. सुहेली मेहता ने 052 बहादुरगंज विधानसभा के पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मोबाइल ऐप के जरिए वर्चुअल सम्मेलन कर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।

सम्मेलन के दौरान वक्ताओं ने एनडीए सरकार के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को जन- जन तक पहुचाने की पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की साथ ही पार्टी में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोरने की बात कही। इस अवसर पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष हरिहर पासवान, नगर अध्यक्ष बन्टी सिन्हा, पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज अंजुम, जिला उपाध्यक्ष विजय झा, नगर सचिव देवाशीष चटर्जी,नजरुल इस्लाम, एहसान राही सहित सैकड़ो पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अपने अपने मोबाइल फोन के जरिए सम्मेलन में हिस्सा लिया।

सबसे ज्यादा पड़ गई