किशनगंज /प्रतिनिधि
जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम आज जिले के टेढ़ागाछ पहुंचे । जहां क्षेत्र भ्रमण के दौरान ढबेली पंचायत अंतर्गत कमाती एबीएफ ब्रीक्स में बैठक कर आमजनों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ विभिन्न समस्याओं को सुना । इस दौरान टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में अनियमित बिजली की आपूर्ति, नदी कटाव, मुख्यमंत्री पेय जल निश्चय योजना अंतर्गत नल का जलापूर्ति से सम्बंधित शिकायत, सहित अन्य समस्याओं को सुनकर उसके निष्पादन हेतु सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को फोन कर अवगत कराया गया।
इस दौरान पूर्व विधायक श्री आलम ने अनियमित बिजली आपूर्ति की समस्या पर बताया कि टेढ़ागाछ से सटे पलासी में स्टेट ग्रिड सब स्टेशन का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके बनने से टेढ़ागाछ को नियमित बिजली की आपूर्ति की जाएगी। वहीं आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ की जिलाध्यक्ष गौसिया प्रवीण एवं प्रखंड अध्यक्ष फरजाना कौसर ने सेविका एवं सहायिकाओं के मानदेय बढ़ाने के लिए मांग की जिसपर राज्य सरकार तक मांगों को पहुंचाने का भरोसा दिया गया।
इस के अलावे पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने टेढ़ागाछ के नया बस्ती मुसाहरा, हजारी चौक, झाला, कमाती, झुनकी मुसाहरा , कालपीर सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया। काफिला में प्रमुख कैसर राजा, पूर्व मुखिया मुदस्सीर आजाद उर्फ छोटे, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य शाहिद आलम, पूर्व प्रमुख प्र० मास्टर इम्तियाज आलम, पूर्व जिला पार्षद इफ्तखार आलम, उप प्रमुख प्र० मो० सद्दाम भारती, मुखिया प्रतिनिधि मोहिबुर्रहमान राजा, जिला पार्षद प्रतिनिधि कैसर आलम राही, पूर्व मुखिया अल्हाज जफरुल आलम, मुनाजिर आलम, डाॅ० अंजार आलम, बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ की जिलाध्यक्ष गौसिया प्रवीण, प्रखंड अध्यक्ष फरजाना कौसर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि जमील अख्तर, तबरेज आलम, शादान समदानी उर्फ मिंटु, बबलु, मास्टर दानिश अनवर, अरसद रेजा, अमित भगत आदि दर्जनों लोग शामिल रहे।