पटना /डेस्क
बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है । स्वास्थ विभाग के द्वारा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक आज अलग अलग जिलों में 901 नए चाइनीज वायरस के मरीज मिले है ।
जिसके बाद संख्या बढ़ कर 23300 तक पहुंच चुकी है ।आज भागलपुर 63,नालंदा 105,पटना 99, मुंगेर 58,लखीसराय 40सहित किशनगंज 4,पूर्णिया 4एवं सहरसा में मिले 4 मरीज सहित अन्य जिलों में भी मिले मरीज जबकि सर्वाधिक 122 नए मरीज सिवान में मिले है । स्वास्थ विभाग के मुताबिक ये आंकड़े गुरुवार देर रात तक के है वहीं शुक्रवार की रिपोर्ट अभी तक जारी नहीं की गई है ।
जिसमें बड़ी तादाद में मरीजों की संख्या बढ़ सकती है और बढ़ कर 25 हजार तक पहुंच सकता है ।
देखें किस जिले में मिले कितने मरीज


Author: News Lemonchoose
Post Views: 183