किशनगंज : सुहिया से खर्रा जाने वाली कच्ची सड़क में दो जगहों पर ध्वस्त आवागमन में परेशानी

SHARE:

किशनगंज/विजय कुमार साहा

टेढ़ागाछ के चिल्हनियाँ पंचायत अंतर्गत सुहिया हाट से खर्रा जाने वाली कच्ची सड़क दो जगहों पर बाढ़ से ध्वस्त हो जाने से राहगीरों को हो रही है भारी परेशानी है।जिसके कारण इस होकर लोगों को आवाजाही करने में परेशानी हो रही है।

गौरतलब है कि सुहिया से खर्रा जाने वाली कच्ची सड़क होकर दर्जनों गाँवों की आबादी का मुख्य सड़क है। जो प्रखंड मुख्यालय तक जाती है।इस सड़क से सुहिया, बेतबड़ी,चैनपुर, कोठी टोला, देवरी,पंखाबाड़ी,धुमगड़, घनीफुलसरा, तेधरिया, गिल्हनी,देवरी,हाटगॉव, महुआ,बैगना,रहमतपूर,आमबाड़ी सुहिया बस्ती आदि गाँव के लोगों का आवागमन होता है।

इस सड़क में दो जगहों में बाढ़ से ध्वस्त होने से अवाम की परेशानी बढ़ गई है।इस होकर आवाजाही करने वालों को पैदल चलना भी आफत हो गई है।स्थानीय ग्रामीणों में राशिद आलम,बादल आलम,योगी साह, शब्बीर आलम,जागेश्वर यादव,कार्तिक मांझी,जगदीश साह,मनोज यादव, बुल्ला मल्लिक,अकेश्वर यादव,सागर सहनी,अफ्रोज आलम,नारायण मंडल,योगी सहनी,शंकर मांझी, अशोक साह,दिलीप मांझी आदि ने ध्वस्त कच्ची सड़क का एप्रोच बनाने की मांग जिला प्रशासन से की है।

सबसे ज्यादा पड़ गई