पटना/डेस्क
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिया कि जिन मरीजों में कोरोना के लक्षण स्पष्ट हैं, जो हाई रिस्क कॉन्टेक्ट वाले हैं उनके लिए ऐसी व्यवस्था सुनिश्चति की जाए कि वे किसी भी चिन्हित जगह पर जाकर अपना एंटीजन टेस्ट करवा सके साथ कोरोना के मद्देनजर किए जा रहे कार्यों की उच्च स्तरीय समीक्षा की और निर्देश दिया कि 10000 टेस्ट प्रतिदिन के लक्ष्य को प्राप्त करने के बाद अब 20000 टेस्ट प्रतिदिन करने का लक्ष्य प्राप्त किया जाए ।
वहीं मुख्य मंत्री ने कहा कि राज्य का रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से बेहतर है इसलिए पैनिक न हों। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों को रजिस्ट्रेशन के समय ही पैम्फ्लेट के रूप में एडवाइजरी दी जाए ताकि वो जान सकें कि उन्हें किस तरह से आइसोलेट होकर रहना है

Author: News Lemonchoose
Post Views: 184